– बुधवार रात हुई तेज बारिश के दौरान तिरूपति बालाजी एंक्लेव की दीवार झुग्गी पर गिर गई
– बारिश के दौरान लगातार हादसे हो रहे है, बुधवार को भी नोएडा में झुग्गी में आग लगने की वजह से तीन बच्चों की मौत हो गई थी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दादरी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर कालोनी में दीवार गिरने से झुग्गी में सो रहे दंपती की मौत हो गई। दंपती की पहचान सबूर अली व अमीना के रूप में हुई है। सबूर अली वरिष्ठ नागरिक थे। उनकी उम्र 62 के करीब थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
असम के रहने वाले थे दंपती
मूल रूप से असम के जिला धुबरी के रहने वाले सबूर अली व अमीना वर्तमान में दादरी की अंबेडकर कालोनी में झुग्गी बनाकर रहते थे। दोनों कबाड़ बीनने का काम करते थे। बुधवार रात हुई तेज बारिश के दौरान तिरूपति बालाजी एंक्लेव की दीवार गिर गई। दीवार सबूर की झुग्गी में जा गिरी। मलबे में दबने की वजह से सबूर व उनकी पत्नी दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों के बयान दर्ज किए है।
बारिश में लगातार हो रहे हादसे
बारिश के दौरान गौतमबुद्धनगर में लगातार हादसे हो रहे है। बुधवार को भी नोएडा में झुग्गी में आग लगने की वजह से तीन बच्चों की मौत हो गई थी। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है।
Tags : #NOIDAPOLICE #DEATH