-पुलिस ,प्रशासन व फायर विभाग की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
-कोचिंग सील होने से छात्रों की पढ़ाई हुई प्रभावित
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : दिल्ली की कोचिंग में पानी भरने के बाद तीन छात्रों की मौत से गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। संयुक्त टीम बनाकर कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू हो गई है । जिन कोचिंग संस्थानों में नियमों का पालन नहीं हो रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को टीम ने तीन कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया। टीम के द्वारा जिले में अन्य स्थानों पर भी कोचिंग संस्थानों की जांच की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि नियमों का पालन न करने वाले अन्य कोचिंग संस्थानों पर भी जल्द ताला लगाया जाएगा।
यह तीन संस्थान नहीं कर रहे थे मानकों का पालन
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में बिना वैध अनुमति के संचालित व सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाई शुरू हुई। कोतवाली बीटा दो क्षेत्र के अंतर्गत मैसर्स ध्यये आईएएस कोचिंग सेन्टर,
मैसमैसर्स ए4एस हब क्लासेस कोचिंग सेन्टर और मैसर्स बी लाईट बीम क्लासेस कोचिंग सेन्टर के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए तीनों कोचिंग सेन्टर को सील किया गया। कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Tags : #CoachingInstitute #BasementSeal