-छात्रों ने सरकार की योजना को सराहा 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः प्रदेश सरकार की योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत द्रोणानाचार्य कालेज में छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया। योजना के तहत बीटेक व एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों को जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने छात्रों को टैबलेट वितरित किया। टैबलेट पाकर छात्र खुश हो गए। छात्रों ने सरकार की योजना को जमकर सराहा।

इस अवसर पर सतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में सूचना एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से अपने ज्ञान व कौशल को बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण का होना अत्यंत आवश्यक है। इस लिए प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाले हर युवा को स्मार्ट पफोन एवं टैबलेट प्रदान कर रही है। जिससे हर युवा तकनीकी शिक्षा की ओर अग्रसर हो। इस अवसर पर कालेज की निदेशक डाक्टर अर्पिता गुप्ता व  डाक्टर पवन कुमार शर्मा ने छात्रों को डिजिटलीकरण की ओर अग्रसित होने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

Tags : #Greno #Student