– कोर्ट के आदेश पर सेक्टर 113 कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
– वर्ष 2014 में आरोपी ने ली थी रकम, आज तक नहीं की वापस
द न्यूज गली, नोएडा: लग्जरी फ्लैट दिलाने के नाम पर दिल्ली के कारोबारी से 1 करोड़ 75 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में कोर्ट के आदेश पर सेक्टर 113 कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि दो बिल्डरों ने मिलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने सेक्टर 119 में फ्लैट दिलाने का झांसा दिया था।
2019 में फ्लैट देने का दिया था आश्वासन
पीड़ित नीलेश सिंह ने बताया कि वह दिल्ली जनकपुर के रहने वाले है। वर्ष 2014 में मेसर्स उन्नति फॉर्चयून होल्डिंग्स लिमिटेड कंपनी के दो व्यक्ति अनिल मिठास, माधा मिठास उनसे मिलने के लिए आए थे। दोनों ने उनको बताया था कि सेक्टर 119 में उनकी कंपनी का प्रोजेक्टर लांच हुआ है जो कि वर्ष 2019 तक बनकर तैयार हो जाएगा इसमें लग्जरी फ्लैट होंगे। पीड़ित आरोपी की बताई बात पर विश्वास कर बैठे और दो किस्तों में 1 करोड़ 75 लाख रूपये आरोपी को दे दिए। लंबे समय तक जब उनको फ्लैट पर कब्जा नहीं मिला तो उन्होंने रूपये वापस मांगे। आरोपी ने रकम देने से मना कर दिया और धमकी दी।
कई अन्य लोगों से भी की है ठगी
पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने कई अन्य लोगों से भी ठगी की है। दस से अधिक लोग उसके संपर्क में है जिन लोगों से आरोपी ने ठगी की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Tags : #Fraud #Builder #Noida #Delhi