– कासना कस्बा में 27 मार्च 2016 को दस वर्षीय पीड़िता के साथ दोनों दोषियों ने किया था रेप
– कोर्ट ने दोनों दोषियों पर लगाया 60-60 हजार का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2016 में हुए नाबालिग से रेप के मामले में जिला न्यायालय ने दो दोषियों को 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। दोनों पर 60-60 हजार का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने की रकम नही देने पर दोनों को सात महीने का अतिरिक्त कारावास काटना होगा। सजा सुनने के बाद दोनों दोषी हरवीर व विपिन जमीन बैठ गए। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया है।
केस की कहानी, अधिवक्ता की जुबानी
जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता जेपी भाटी ने बताया कि कासना कस्बा में 27 मार्च 2016 को दस वर्षीय पीड़िता के साथ दोनों दोषियों ने छेड़छाड़ की थी। हरवीर व विपिन दोनों पीड़िता के घर में घुस गए थे और रेप किया था। रेप करने के बाद आरोपित पीड़िता को घर से उठा ले गए थे। पीड़ित स्वजन ने मामले में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब पीड़ि़ता को बरामद किया तब पता चला था कि दोनों दोषियों ने उसके साथ रेप किया।
मजिस्ट्रेट के सामने दिया बयान
मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयानों में पीड़िता ने दोनों आरोपितों को पहचाना और बताया कि दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।
9 से अधिक गवाह हुए पेश
केस की सुनवाई के दौरान 9 से अधिक गवाह पेश हुए। गवाह एवं साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने हरवीर व विपिन को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है।
Tags : #Rape #Court