-नोएडा के सेक्टर 58 कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
-आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर कई अलग-अलग मुखौटा कंपनी बनाई थी
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा की नामी कंपनी के कर्मचारी ने ही डाटा चोरी कर कंपनी को करीब 20 करोड़ का चूना लगा दिया। आरोपी कर्मचारी ने अपने रिश्तेदारों के अलग-अलग नाम से अकाउंट खुलवाए और उसमें कंपनी की मोटी रकम ट्रांसफर कर दी। आरोपी ने कई अलग-अलग नाम से मुखौटा कंपनी बना रखी है। मामले की जानकारी होने पर कंपनी के पीआर हेड मोहम्मद अखलाक ने कंपनी के ही सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर मुशीर के खिलाफ सेक्टर 58 कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर 62 में है कंपनी
नोएडा के सेक्टर 62 में सर्वाेकाॅन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। यह कंपनी इलेक्ट्रानिक उत्पाद तैयार कर उनका निर्यात करती है। कंपनी में ही करीब दस साल से मोहम्मद अखलाक बतौर मार्केटिंग मैनेजर काम कर रहा है। उसने इस दौरान कागजों पर कई मुखौटा कंपनी तैयार की और उसमें मोटा लेन-देन किया। यह सब कंपनी उसने अपने रिश्तेदारों के नाम पर खोली।
अज्ञात लोगों को बेचा डाटा
आरोप यह भी है कि आरोपी ने अज्ञात लोगों को डाटा बेचा, जिस वजह से कंपनी को नुकसान पहुंचा। डाटा बेचने के बदले आरोपी ने मोटी रकम वसूली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags: #noida #police #fraud