-दो सौ करोड़ की एफडी धोखाधड़ी मामले फरार मन्नू भोला दिल्ली के होटल से गिरफ्तार

-पुलिस डेढ़ साल से कर रही थी भोला की तलाश

 

द न्यूज़ गली, नोएडा: क्राइम ब्रांच और नोएडा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान नोएडा प्राधिकरण के खाते में सेंध लगाकर करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा करने वाले मास्टरमाइंड मनु भोला और उसके साथी त्रिदिव दास को दिल्ली के कबीर पैलेस होटल से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपित लगभग डेढ़ साल से फरार चल रहे थे। भोला पर पुलिस ने 25000 का इनाम भी घोषित किया था। मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

 

भोला ने 3.90 करोड़ रुपये किए थे ट्रांसफर 

मन्नू भोला और त्रिदिव दास ने फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल कर नोएडा प्राधिकरण के नाम से फर्जी खाता खोलकर 3.90 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद से शातिर भोला फरार हो गया था। इस मामले में नोएडा पुलिस पांच आरोपियों अब्दुल खादर, राजेश पांडे, सुधीर, मुरारी और राजेश बाबू को गिरफ्तार कर चुकी है। मनु भोला बीते सवा साल से फरार चल रहा था। कोर्ट की ओर से एनबीडब्ल्यू भी जारी किया गया था।

 

ऐसे रची थी साजिश

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने  बताया कि यह धोखाधड़ी तब सामने आई, जब पिछले साल जुलाई 2023 में नोएडा विकास प्राधिकरण ने बैंक ऑफ इंडिया की सेक्टर-62 शाखा में जमा 200 करोड़ रुपये की एफडी की पुष्टि के लिए बैंक से संपर्क किया। बैंक की ओर से दी गई जानकारी से पता चला कि एफडी फर्जी थी और 30 जून 2023 को 3.90 करोड़ रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए गए।  मामले में नोएडा विकास प्राधिकरण ने 4 जुलाई 2023 को थाना सेक्टर-58 में एफआईआर दर्ज कराई।  प्रारंभिक जांच में पता चला कि अपराधियों ने बैंक खाता खोलने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और इस वारदात के पीछे मन्नू भोला मुख्य आरोपी था। जिसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की साजिश रची थी। 

 

जांच में यह बात आई सामने

पुलिस जांच में सामने आया कि अब्दुल खादर, जिसने बैंक में प्राधिकरण के खाते को हैंडल किया था। पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। अन्य आरोपी राजेश पांडेय, सुधीर, मुरारी और राजेश बाबू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मन्नू भोला और त्रिदिव दास तब से फरार थे। डीसीपी शक्ति मोहन अस्वथी ने बताया कि मन्नू भोला पहले मर्चेंट नेवी में काम कर चुका है। उसके खिलाफ पश्चिम बंगाल में भी मुकदमे दर्ज हैं। हवाला कारोबार में उसके गहरे कनेक्शन हैं और ट्रांजैक्शन के अधिकार केवल उसके पास ही थे। उसके चार बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है। पुलिस ने मन्नू भोला से 14 डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं। इसके अलावा, असम के सरकारी विभागों से जुड़े 115 अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

 

Tags:#noida #police #crime