द न्यूज़ गली, नोएडा : नोएडा प्राधिकरण का घोटालो से पुराना वास्ता रहा है । समय-समय पर एक के बाद एक घोटाले प्रकाश में आते रहे हैं । नोएडा प्राधिकरण में पूर्व में कई अधिकारी भी घोटाले की भेट चल चुके हैं । ताजा मामला गेझा व कुछ अन्य गांव में अपात्र को करोड़ों का मुआवजा बांटने का है। न्यायालय ने मामले की दोबारा जांच का आदेश दिया है।
प्राधिकरण में तैनात अधिकारियों व कर्मचारी की मिलीभगत से फर्जीवाडे का खेल पिछले लंबे समय से चल रहा है । पूर्व में तैनात रहे अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपात्र किसानों को पात्र बता करोड़ों रुपए का मुआवजा बांट दिया था। सूत्रों का दावा है कि अधिकारियों ने मोटा मुनाफा कमा खेल किया था। कुछ लोगों ने मामले की शिकायत प्राधिकरण के साथ ही शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। मामला न्यायालय में भी पहुंचा था। मामले की जांच चल रही थी । सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। न्यायालय ने पूरे मामले की दोबारा जांच करने का आदेश दिया है। जांच का आदेश होने के बाद नोएडा प्राधिकरण में पूर्व में तैनात रहे अधिकारियों व कर्मचारी के दिल की धड़कन बढ़ गई है । दावा किया जा रहा है कि खेल में अधिकारियों व कर्मचारियों ने 50 प्रतिशत तक कमीशन लिया था। न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद जल्द ही जांच शुरू होगी। संभावना जताई जा रही है कि मुआवजे के करोड़ों रुपए के फर्जी वाडे का खेल जल्द खुल सकता है।