– कार की फिटनेस समाप्त होने के बाद अवैध रूप से चला रहा था कार 

– पुलिस जांच से बचने के लिए बनवा लिया था फर्जी आई कार्ड 

 

द न्यूज गली, नोएडा: कार की फिटनेस समाप्त होने के बाद कार चलाने के लिए एक सेल्समैन ने नायाब तरीका निकाला। उसने सिपाही का फर्जी आई कार्ड बनवा कर गाड़ी में रख लिया। पुलिस जहां भी उसको रोकती वह स्टाफ बताकर और फर्जी पुलिस आई कार्ड दिखाकर बच जाता। नोएडा पुलिस के सामने उसकी एक न चली। उसकी यह होशियारी सेक्टर 126 कोतवाली पुलिस ने निकाल दी। पुलिस ने फर्जी सिपाही को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पुलिस का फर्जी आई कार्ड बरामद किया है। यह कार्ड आरोपी ने दिल्ली में बनवाया था।

 

पेशे से है सेल्समैन

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पेशे से कंपनी में सेल्समैन है। वह फर्जी सिपाही बनकर घूम रहा था। पुलिस के जांच अभियान के दौरान जेपी कट के पास सर्विस रोड पर एक कार आती हुई दिखाई थी। संदिग्ध होने पर कार को रूकने का इशारा किया गया। उन्होंने बताया कि जब कार चालक से पूछा गया तो उसने कहा कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। उसने अपना नाम गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी बताया। 

 

ऐप से सच्चाई आई सामने

पुलिस ने जब ऐप पर चेक किया तो पता चला कि परिवहन के नियमों के अनुरूप कार का फिटनेस एक्सपायर हो चुका है। कार एनसीआर में नहीं चल सकती। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने एक्सपायर कार को चलाने के लिए पुलिस का फर्जी आई कार्ड बना रखा है। अगर पुलिस कहीं पकड़ती है तो अपना आई कार्ड दिखाकर बच जाता था। 

 

आरोपी बोला, हो गई गलती

पकड़े गए आरोपी गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया कि उससे गलती हो गई। वह दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। 

 

Tags : #Fraud #Policemen #Noida