– नाॅलेज पार्क क्षेत्र में वर्ष 2010 में हुई थी घटना
– गवाह एवं साक्ष्य के अभाव में बरी हुए दोनों छात्र
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क में 14 साल पहले हुए झगड़े के मामले में कोर्ट ने दो छात्रों को हत्या के प्रयास के आरोप से दोष मुक्त किया है। उस दौरान छात्र काॅलेज में पढ़ते थे, अब दोनों कंपनी में नौकरी कर रहे है। न्यायालय का फैसला आने के बाद छात्रों ने राहत की सांस ली है।
वर्ष 2010 में हुई थी घटना
अधिवक्ता मिंटू ने बताया कि वर्ष 2010 में काॅलेज के छात्रों का कुछ लोगों से विवाद हो गया था। मारपीट होने के बाद छात्र कुलदीप व उसके साथी पर जानलेवा हमला का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। केस की लंबी सुनवाई के दौरान दूसरा पक्ष अदालत में यह साबित करने में विफल रहा कि आरोपियों का मकसद जान लेना ही था। अदालत ने माना कि जो आरोप लगाए गए हैं वह मौजूदा साक्ष्यों और गवाहों से सिद्ध नहीं होते हैं। ऐसे में दोनों को दोषमुक्त किया जाता है।
पैरवी आई काम
इस मामले में दोनों छात्र लगातार कोर्ट में पैरवी करते रहे कि उन्होंने जानलेवा हमला नहीं किया है। उनके कैरियर को देखते हुए सुनवाई की जाए। मजबूत पैरवी के चलते दोनों दोषमुक्त हो पाए।
Tags : #Court #Student