ग्रेटर नोएडा % कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी परीक्षा का परिणाम जारी होने के साथ ही गौतमबुद्ध नगर के कॉलेज में प्रवेश के लिए छात्रों का रुझान बढ़ने लगा है। रिजल्ट जारी होने के बाद प्रवेश की जानकारी के लिए छात्रों ने कॉलेजों का रुख करना शुरू कर दिया है। कॉलेज के द्वारा भी छात्रों से संपर्क साधा जा रहा है। दाखिले को लेकर काॅलेज प्रबंधन के लोगों की धड+कने बढी हुई है।

कॉलेज में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन होता है। परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा का परिणाम सभी छात्रों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। छात्रों के साथ ही कॉलेजों को भी परिणाम घोषित होने का इंतजार था। सोमवार को परीक्षा का परिणाम जारी हो गया।  गौतमबुद्ध नगर में बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेज है ।

काॅलेजों में शुरू हुई प्रतिस्पर्धा

अकेले नॉलेज पार्क में ही 50 से अधिक कॉलेज है।  कॉलेज में पिछले लंबे समय से प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है।  कॉलेज के द्वारा अभी तक छात्रों को सीधा प्रवेश दिया जा रहा था । जो छात्र अपने डॉक्यूमेंट के साथ प्रवेश लेने के लिए आ रहे थे उन्हें प्रवेश दे दिया जा रहा था।  परिणाम जारी होने के बाद प्रवेश लेने के लिए आने वाले छात्रों का रुझान बढ़ने लगा है। छात्रों के द्वारा कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं पूर्व में उनके परीक्षा परिणाम छात्रों को प्लेसमेंट सहित अन्य चीजों की जानकारी के बाद प्रवेश लिया जा रहा है।

कॉलेज भी कर रहे हैं संपर्क

कॉलेज के द्वारा अपने यहां पर कॉल सेंटर खोले गए हैं। जिन छात्रों ने इंटर परीक्षा दी थी उनका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एकत्र की गई है। मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पर कॉल सेंटर में बैठे कर्मचारियों के द्वारा छात्रों से संपर्क किया जा रहा है। अपने यहां पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। इंटर की परीक्षा में अच्छा नंबर लाने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप का प्रलोभन दिया जा रहा है। इससे प्रवेश का ग्राफ बढ़ाने में कॉलेज को काफी मदद मिल रही है। प्रवेश की प्रक्रिया अगस्त माह तक चलेगी।

————-

Tags : #Admissionnews #Knowledgepark