-सेक्टर 113 कोतवाली पुलिस के हाथ लगी सफलता, कब्जे से चोरी के 10 लैपटाॅप बरामद

-कार का शीशा तोड़कर लैपटाॅप व अन्य सामान चोरी की घटना को अंजाम देता था आरोपी

 

द न्यूज गली, नोएडा: पलक झपकते ही कार से लैपटाॅप उड़ाने वाले शातिर को सेक्टर 113 कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है। वह 40 घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उस पर 40 केस दर्ज है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ विक्रम के रूप में हुई है। वह दिल्ली के अंबेडकरनगर का रहने वाला है। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है। 

 

ग्रीन बेल्ट की दीवार के पास से की थी चोरी 

ग्रीन बेल्ट की दीवार के पास से आरोपी ने गाड़ियों का शीशा तोड़कर चुराये गये 10 लैपटॉप व 4 लैपटाप चार्जर बरामद किए है। आरोपी ठक-ठक गैंग का सक्रिय सदस्य है जिसके द्वारा खडी गाड़ियों का शीश तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया जाता है।

 

रेकी कर करता था चोरी 

आरोपी घटना को अंजाम देने से पहले रेकी करता था। जब उसको पक्का यकीन हो जाता था कि कार में लैपटाॅप रखा है, उसके बाद ही वह कार का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देता था।

 

Tags: #noida #crime #police