-सेक्टर 142 कोतवाली क्षेत्र में हुई थी प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या 

-मुख्य आरोपित भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, घटना में इस्तेमाल बाइक व स्कूटी हुई बरामद 

 

द न्यूज गली, नोएडा: सेक्टर 142 कोतवाली पुलिस ने प्रापर्टी डीलर की हत्या करने वाले दो शूटर व मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, स्कूटी व पिस्टल बरामद की है। मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 

 

नवीन्द्र झा की हुई थी हत्या

15 सितंबर की रात बिहार के रहने वाले प्रापर्टी डीलर नवीन्द्र झा की सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले थे। प्रापर्टी डीलर की जब हत्या हुई तो वह मोमोज खा रहा था। 

 

शूटर और प्लानर की हुई गिरफ्तारी 

पुलिस ने घटना की साजिश रचने वाले नीरज गुप्ता व नवीन्द्र को गोली मारने वाले दो शूटर बृजपाल व रामवीर उर्फ गदल को गिरफ्तार किया है। बृजपाल व रामवीर पेशे से शूटर है जो कि मोटी रकम लेकर हत्या की घटना को अंजाम देते है। 

 

इस वजह से की हत्या 

आरोपी व साजिशकर्ता नीरज गुप्ता ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसका नवीन्द्र झा से प्लॉट व दो करोड़ रूपये को लेकर विवाद चल रहा था। जिसपर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नवीन्द्र झा की हत्या करने की योजना बनायी थी। शूटर रामवीर व बृजपाल से पांच लाख रुपये में हत्या करने का सौदा किया गया था तथा तीन लाख रुपये बतौर एडवांस दे दिए थे। नीरज ने ही दोनांे शूटर को एक स्कूटी दी थी जिसकी हैड लाईट नीले रंग की कर दी थी। जिससे कि उसे कोई पहचान न पाए। घटना वाली रात नवीन्द्र झा को मेट्रो स्टेशन सेक्टर 137 नोएडा के पास बुलाया जहां पर रामवीर ने गोली मारकर नवीन्द्र झा की हत्या कर दी। मौके से नीरज द्वारा उपलब्ध कराई गई स्कूटी से भाग गये थे। आरोपी रामवीर व बृजपाल हत्या करने से पूर्व होटल पैराडाईज नोएडा मे रुके थे जिसके विषय में पुलिस को जानकारी मिली। दोनों शूटरों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था।

 

Tags: #noida #police #crime #murder