– दिल्ली में डाक्टर हैं ग्रेटर नोएडा कि डाक्टर शिल्की शर्मा
– बुजुर्गों का पैर छूकर लिया आशिर्वाद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः दिल्ली-एनसीआर की चकाचैंध में पैसा बोलता है। बात यदि जन्मदिन की हो तो लोग पांच सितारा होटल व रेस्टोरेंट में अपनों के साथ केक काटकर खुशियां मनाना चाहते हैं, लेकिन डाक्टर शिल्की शर्मा ने अनूठी मिसाल पेश करते हुए दनकौर के व्रद्वाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर खुशी मनाई। उपहार के रूप में बुजुर्गों का पैर छूकर आशिर्वाद लिया। उन्हें भोजन कराया और कपड़े उपहार के रूप में दिए। प्यार पाकर बुजुर्गों के आंसू छलक आए।
कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
डाक्टर शिल्पी राष्टीय कवि मुकेश शर्मा की बेटी हैं। बेटी के जन्मदिन के अवसर पर आश्रम में उन्होंने कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कवियों ने देश व समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर कविता पाठ किया। डाक्टर शिल्पी ने कहा कि उनकी इच्छा जन्मदिन पर उपहार नहीं बुजुर्गों का आशिर्वाद लेने की थी, पिता से प्रेरणा मिली और जन्मदिन के लिए आश्रम का चयन किया।