-डीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन, परिवहन, खनन एवं पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की सड़कों पर ओवरलोड चलने वाले डंपर व अन्य वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। लोगों के द्वारा पूर्व में कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी। डीएम ने मामले का संज्ञान लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिस पर जिला प्रशासन के साथ ही खनन, पुलिस व अन्य विभाग के अधिकारियों ने मिलकर कार्रवाई की। सात ओवरलोड डंपरों को सीज कर दिया गया। जिला प्रशासन की कार्रवाई से ओवरलोड वाहन चलाने वालों में खलबली मची है। अधिकारियों का दावा है कि अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

साढ़े पांच लाख रुपए का लगाया गया जुर्माना

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व प्रभारी खनन अतुल कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन, खनन विभाग, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में ओवरलोड माल वाहनों में पंजीयन चिन्ह अस्पष्ट होने एवं निर्माण सामग्री बिना ढके ले जाने पर 7 डंपर को थाना नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में सीज किया गया है। कार्रवाई में परिवहन विभाग द्वारा 5 लाख 65 हजार शुल्क आरोपित करते हुए सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस एवं परमिट निलंबन करने की कार्रवाई की गई।आगे भी ओवरलोड, अवैध खनन एवं खुले में निर्माण सामग्री ले जाने वाले परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु अभियान चला कर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। अभियान में नायब तहसीलदार सदर रामकृष्ण त्रिवेदी, चौकी प्रभारी सहित पुलिस और प्रवर्तन कर्मी शामिल थे।

 

Tags : #NoidaPolice #DMNOIDA