– हजारों बायर्स सालों से कर रहे रजिस्ट्री का इंतजार

– अमिताभ कांत की रिपोर्ट के बाद भी रजिस्ट्री नहीं होने से हजारों बायर्स हो रहे निराश

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा वेस्ट : एक-दो नहीं कई वर्ष से फ्लैट रजिस्ट्री का इंतजार करने वाले हजारों बायर्स की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहे है। खास बात है कि अमिताभ कांत की रिपोर्ट आए भी कई माह बीत गए। रजिस्ट्री न होेने से नाराज बायर्स एक बार दोबारा से लामबंद होने लगे हैं। बायर्स ने सरकार से पूछा है कि बिल्डर्स से सभी विभागों ने अपनी-अपनी फीस ले ली, तो हमारी रजिस्ट्री क्यों नहीं हो रही है।

 

अमिताभ कांत की रिपोर्ट से जगी थी उम्मीद

रजिस्ट्री का मामला पिछले कई साल से चल रहा है। आलम यह है कि  फ्लैट बायर्स ने फ्लैट का पूरा पैसा भी जमा कर दिया है लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो रही है। हजारों बायर्स की समस्या को देखते हुए सरकार ने अमिताभ कांत कमेटी का गठन भी कर दिया था। कमेटी ने कुछ माह पूर्व बायर्स के पक्ष में अपनी रिपोर्ट भी दे दी थी। रिपोर्ट के बाद बायर्स को जल्द रजिस्ट्री होने की बडी उम्मीद जगी थी। कई माह बाद भी रजिस्ट्री न होने से वह उम्मीद धीरे-धीरे धराशाई होती जा रही है। लामबंद हो रहे बायर्स एक बार दोबारा से अधिकरियों को घेरने की तैयारी में जुट गए हैं। 

 

बायर्स ने सरकार से पूछे छह प्रश्न 

परेशान बायर्स रवि कुमार का गुस्सा इंटरनेट मीडिया पर दोबारा से दिखने लगा है। बायर्स सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि बिल्डर ने पूरे पैसे ले लिए, यूपी सरकार ने स्टांप ड्रयूटी ले ली, यूपी रेरा ने भी अपनी फीस ले ली, अमिताभ कांत कि रिपोर्ट भी आ गई, मोदी सरकार का तीसरा बजट भी आ गया, इतना सब होने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हो रही है।

 

Tags : #GrenoWest #Registry