-फैडरेशन व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बढ रही तकरार
-सेक्टरों में विकास कार्य न कराने से बढ रहा विवाद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : फैडरेशन आफ आरडब्ल्यूएज और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच तलवार लगातार खिंचती जा रही है। फैडरेशन के सदस्यों ने गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह से मुलाकात कर प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार, विकास कार्य न कराए जाने सहित अन्य मामलों पर चर्चा की। उन्हें पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। मंत्री ने सभी मांग पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
फैडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारी फील्ड में नहीं निकलते हैं। जो लोग मिलने के लिए आते हैं उनसे वार्ता भी नहीं करते हैं। कहा कि पूर्व में प्राधिकरण के अधिकारी फैडरेशन सदस्यों के साथ हर माह बैठक करते थे, सेक्टरों की जो समस्याएं उनके सामने रखी जाती थीं उनका समाधान करते थे। अब अधिकारियों ने बैठक करना बंद कर दिया है। लोगों की समस्याओं का समाधान भी नहीं हो रहा है। महासचिव दीपक भाटी ने बताया कि प्राधिकरण में भ्रष्टाचार बढता जा रहा है। शहर में गार्बेज चार्ज लगाया जा रहा है, पानी के बिल में बढोत्तरी हो रही है, बडी परियोजना पर कार्य नहीं हो रहा है। इस अवसर पर मनीष भाटी, रिषिपाल भाटी, सुरेंद्र भाटी, परितोष भाटी, जितेंद्र शर्मा, सुधीर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Tags : #FederationNews #GrenoAuthority