-जहां सर्वाधिक आवश्यकता वहां नहीं बना रहे एफओबी 

-प्राधिकरण के निर्णय पर शहर के लोगों ने जताई नाराजगी

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः जगतफार्म में एफओबी बनाने की मांग पिछले कई साल से चल रही है। जिसका प्रमुख कारण है कि वहां से प्रतिदिन एक हजार से अधिक छात्र जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं। प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों ने गलत निर्णय लेते हुए जगतफार्म की बजाए पहले ग्रेटर नोएडा कैलाश अस्पताल के पास एफओबी बनाने का काम शुरू कर दिया। प्राधिकरण के गलत निर्णय पर शहर के लोगों ने विरोध दर्ज कराया है। 

 

जगतफार्म पर है सबसे अधिक आवश्यकता 

नालेज पार्क के कालेज व विश्वविद्यालय में दो लाख से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। विभिन्न सामान की खरीदारी व खाने-पीने के लिए छात्र जगतफार्म का रूख करते हैं। इसके लिए उन्हें दो मुख्य सड़क पार करनी पड़ती है। दोनों सड़क पर दिन भर वाहनों का भारी दबाव रहता है। छा़त्र जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं। पूर्व में कई बार हादसा भी हो चुका है। इसे देखते हुए एफओबी बनाने की मांग कई साल से चल रही है। लोगों की मांग को देखते हुए प्राधिकरण ने शहर में कुछ स्थानों पर एफओबी बनाने का निर्णय लिया था। लोगों को उम्मीद थी कि आवश्यकता को देखते हुए जगतफार्म पर सबसे पहले एफओबी का निर्माण शुरू होगा, लेकिन प्राधिकरण में बैठे अधिकारियों ने गलत निर्णय लेते हुए पहले कैलाश अस्पताल के पास एफओबी का निर्माण शुरू करा दिया। गलत निर्णय लेने का प्रमुख कारण है कि प्राधिकरण के अधिकारी शहर का दौरा नहीं करते हैं। उम्मीद है लोगों के विरोध के बाद मामले में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी कोई कदम उठाएं। 

 

पहले भी लिया है गलत निर्णय 

यह पहली बार नहीं हुआ है, प्राधिकरण अधिकारियों ने पहले भी एफओबी बनाने का गलत निर्णय लिया है। नोएडा एक्सटेंशन में भी एफओबी बनना था। सबसे अधिक आवश्यकता किसान चैक के पास थी, लेकिन पहले यथार्थ अस्पताल के पास एफओबी बनना शुरू हुआ। एफओबी जिस स्थान के लिए प्रस्तावित था उससे इतर दूसरे स्थान पर बनाया जा रहा था। लोगों के विरोध दर्ज कराने के बाद प्राधिकरण अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया था।

 

Tags: #greaternoida #greaternoidaauthority