– ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने नहीं कराई राम प्रसाद बिस्मिल पार्क की सफाई
– पार्क में शाखा लगाने वाले आरएसएस जवानों ने स्वयं कर डाली सफाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः शहर के पार्कों की साफ सफाई के प्रति ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है। बीटा एक सेक्टर में बने शहीद राम प्रसाद बिस्मिल पार्क में आरएसएस की शाखा लगती है। आएसएस कार्यकर्ताओं ने पार्क में साफ-सफाई कराने का आग्रह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों से कई बार किया, अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हुए। थक कर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने स्वयं ही सफाई की ठानी। हाथों में फावड़ा, खुर्फी व अन्य औजार लेकर कुछ घंटों में ही पार्क को साफ कर दिया। जहां एक तरफ सेक्टर के लोगों में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्य को लेेकर खुशी है वहीं दूसरी तरपफ प्राधिकरण अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली प्रति नाराजगी है।
नहीं सुनते हैं प्राधिकरण के अधिकारी
वरिष्ठ इतिहासकार व आरएसएस कार्यकर्ता मदन लाल वर्मा क्रांत का कहना है कि सेक्टर में बने राम प्रसाद बिस्मिल उद्यान में प्रतिदिन शाखा लगती है। पार्क की घास बड़ी हो गई थी, साथ ही गंदगी भी फैल रही थी। सफाई कराने की मांग प्राधिकरण अधिकारियों से कई बार की गई, अधिकारी आश्वासन देने तक ही सीमित रह गए थे। कई बार मांग के बाद स्वयं ही सफाई का जिम्मा उठाया गया। इंद्रपाल सिंह, पीयूष गर्ग, सुनील मौर्य, बिजेंद्र कुमार, अनीत सिंह आदि ने शाखा के दौरान स्वयं पार्क की सफाई की।
सेक्टर के अन्य पार्कों में भी फैली है गंदगी
प्राधिकरण के द्वारा सेक्टरों में पार्क बनाए गए हैं। पार्क को व्यवस्थित रखने के लिए करोड़ों का बजट भी बनता है, लेकिन सफाई नहीं होती है। हर सेक्टरों के पार्क में फैली गंदगी से लोग परेशान हैं। करोड़ों का बजट कहां जा रहा है यह जांच का विषय है।
Tags : #GNIDA #CLEANCITY #RSS