-सेक्टर 22 डी में आएगी फ्लैट की योजना
-1274 फ्लैट के लिए कर सकते हैं आवेदन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः यमुना प्राधिकरण क्षे़त्र में लोगों के रहने का सपना पूरा करने के लिए फ्लैटों की योजना जल्द आएगी। खास बात है कि यह फ्लैट बने हुए हैं। जिनकी संख्या 1274 है। अधिक संख्या में फार्म आने पर आवंटन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है प्राधिकरण इस माह के अंत तक योजना निकाल देगा। ज्ञात हो कि हाल में प्राधिकरण ने प्लाट की योजना भी निकाली थी। जिसके लिए दो लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। प्लाट का ड्रा 10 अक्टूबर को होना है।
तीन श्रेणी हैं फ्लैट
अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 22 डी में कुछ वर्ष पूर्व आई योजना में 7148 फ्लैट बने थे। यह फ्लैट 29.76, 54.76 व 99.86 वर्ग मीटर के हैं। इसमें से 5874 फ्लैट की बिक्री हो चुकी थी। खरीदने वाले 3367 ने लीजडीड भी करा ली थी। 2507 ने लीजडीड नहीं कराई। 1274 ने फ्लैट सरेंडर कर दिया था। अब शेष बचे भूखंड की योजना लाने की तैयारी है। अधिकारियों ने बताया कि सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद माह के अंत तक योजना लांच कर दी जाएगी। रेट का निर्धारण भी जल्द किया जाएगा।
Tags: #greaternoida #yamunaauthority