– बदमाशों ने अधिवक्ता के घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम
– घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने जाम लगा पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
द न्यूज़ गली , हरदोई : हरदोई में वेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर वरिष्ठ अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई । विरोध में अधिवक्ता लंबवत हुए और जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने टीम गठित कर जल्द घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है।
हरदोई लखनऊ मार्ग सिनेमा चौराहे के पास वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा परिवार के साथ रहते हैं उन्होंने घर पर ही अपना चैंबर भी बना रखा है। मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश उनके घर पर पहुंचे और चेंबर में बैठे मुंशी गिरीश चंद से कोर्ट मैरिज के बारे में बात करने के लिए अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा को बुलवाया। जैसे ही कनिष्क मल्होत्रा बाहर आए दोनों बदमाशों ने अधिवक्ता की तरफ फाइल बढ़ाई। फाइल में रखे हथियार को निकाल कर उनकी कनपटी पर गोली मार दी । गोली की आवाज सुनकर परिवार के साथ ही आसपास के लोग भी घटनास्थल की तरफ दौड़े। हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल से बदमाश फरार हो गए। परिवार के लोग घायल अधिवक्ता को लखनऊ के अस्पताल में लेकर पहुंचे, इस दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता जुट हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
घटना से अधिवक्ताओं में भारी नाराजगी
सरेआम घर में घुसकर वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या की घटना के बाद अधिवक्ताओं में पुलिस के प्रति भारी नाराजगी व्याप्त हो गई है । अधिवक्ताओं ने काफी देर तक मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मांग की कि घटना का जल्द पर्दाफाश किया जाए। दोषी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना का जल्द पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद अधिवक्ताओं ने जान खोल दिया।
मुंशी द्वारा बताए गए हुलिये एवं सीसीटीवी के आधार पर हो रही पहचान
पुलिस ने कनिष्क मल्होत्रा के मुंशी गिरीश चंद्र से काफी देर पूछताछ की। गिरीश द्वारा बदमाशों का जो हुलिया बताया गया पुलिस उसके आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर भी बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
Tags : #UPPOLICE #ADVOCATE