– चल रहे विरोध के बीच सेक्टर गामा एक आरडब्ल्यूए ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के साथ की बैठक
– दरार के बाद फैडरेशन के ग्रुप से निकालने का शुरू हुआ सिलसिला
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : एकता की पुरजोर कोशिश में लगे फैडरेशन में फूट पड़नी शुरू हो गई है। कहा जा सकता है कि फैडरेशन को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर फूट डालने का जो अंदेशा था वह धीरे-धीरे सफल होने लगा है। सेक्टर गामा 1, 2 आरडब्ल्यूए द्वारा प्राधिकरण अधिकारियों के साथ की गई बैठक के बाद से संगठन के सदस्यों के बीच नाराजगी बढ़ती जा रही है। एकता से बाहर जाने वाले लोगों को फैडरेशन ने ग्रुप से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आशंका है कि दरार पड़ने के बाद अन्य आरडब्ल्यूए के सदस्य भी प्राधिकरण अधिकारियों के साथ जल्द बैठक करने के लिए आगे आ सकते हैं।
विरोध के बीच गामा 1, 2 आरडब्ल्यूए ने की बैठक
फैडरेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि पूर्व में प्राधिकरण अधिकारियों के द्वारा फैडरेशन के साथ दो-तीन माह में एक बार बैठक की जाती थी। पिछले लंबे समय से बैठक का दौर बंद है। मामले में फैडरेशन के सदस्यों ने प्राधिकरण अधिकारियों से वार्ता की थी। अधिकारियों ने बैठक का दौर दोबारा शुरू करने का आश्वासन दिया था। चालाकी दिखाते हुए अधिकारियों ने फैडरेशन से जुड़ी सभी आरडब्ल्यूए के साथ बैठक करने की बजाए एक-एक आरडब्ल्यूए के साथ बैठक का नीति बनाई। फैडरेशन इसका विरोध कर रहा है। हाल ही में प्राधिकरण ने कई सेक्टर की आरडब्ल्यूए को बैठक का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन आरडब्ल्यूए ने विरोध दर्ज करा बैठक का बहिष्कार कर दिया था। गामा 1, 2 आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर ली। जिसके बाद से संगठन में फूट पड़ गई है। मामले में सभी आरडब्ल्यूए के द्वारा अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है।
Tags : #Federation #Greno #Meeting