-नोएडा के सेक्टर 113 कोतवाली क्षेत्र स्थित सेक्टर 73 के मेग्सन टावर में पीड़ित ने बुक कराया था फ्लैट

-दो लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जांच में जुटी पुलिस 

 

द न्यूज गली, नोएडा: फ्लैट का झांसा देकर एमएस डेबिटम साल्यूशन के बलराम झा ने निवेशक से 2 करोड़ की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर मामले में सेक्टर 113 कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को पीड़ित ने रकम ट्रांसफर करने के कई साक्ष्य उपलब्ध कराए है। पुलिस इस आधार पर आगे की जांच कर रही है। 

 

मेग्सन टावर में बुक कराया था फ्लैट 

नोएडा में रहने वाले वरूण गुप्ता ने वर्ष 2022 में सेक्टर 73 स्थित मेग्सन टावर में फ्लैट बुक कराया था। इसके बदले कुल दो करोड़ 11 लाख रूपये बिल्डर को दिए। कई अलग-

अलग बार में यह रकम बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। पीड़ित ने निवेश के मकसद से यह फ्लैट बुक कराया था। पूरी रकमन देने के बाद भी पीड़ित को फ्लैट का मालिकाना हक नहीं मिला। परेशान होकर उसने अब मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

 

रूपये वापस मांगने पर दी धमकी

पीड़ित का कहना है कि जब उसको दो वर्ष तक फ्लैट पर कब्जा नहीं मिला तो उसने आरोपी से रकम वापस मांगी। उसको न तो रकम वापस मिली और न ही फ्लैट पर कब्जा मिला। रकम वापस मांगने पर आरोपी उसे धमकी देने लगा।

 

Tags: #noida #fraud