-फेज दो कोतवाली पुलिस के हाथ लगी सफलता, बदमाशों के कब्जे से लूट के सात मोबाइल बरामद 

-कंपनी से निकलते ही कर्मचारियों को बनाते थे लूट का शिकार 

 

द न्यूज गली, नोएडा: फेज दो कोतवाली पुलिस ने तीन ऐसे लुटेरों को धर दबोचा है जो कि बाइक पर सवार होकर मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। तीनों को मदरसन कंपनी के समीप से पकड़ा गया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूट व चोरी के सात मोबाइल बरामद किए गए है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

 

कंपनी वर्कर को बनाते थे निशाना

पकड़े गए बदमाशों की पहचान आदर्श पाल, सुल्तान सिंह व सुंदरम के रूप में हुई है। आदर्श व सुंदरम हरदोई के रहने वाले है जबकि सुल्तान सिंह इटावा का निवासी है। तीनों मुख्य रूप से कंपनी में काम करने वाले वर्कर को निशाना बनाते थे। जैसे ही शाम के समय ड्यूटी समाप्त कर कंपनी कर्मचारी बाहर निकलते थे तभी बदमाश बाइक पर सवार होकर मोबाइल लूट करते थे। बदमाश उन लोगों से ही लूट करते थे जो कि राह चलते कान पर मोबाइल लगाकर बात करते थे। 

 

शाम के समय करते थे लूट

बदमाश अक्सर शाम के समय ही लूट की घटना को अंजाम देते थे। रात होने पर सुनसान जगह पर जाकर मोबाइल छिपा देते थे। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक भी बरामद की है। जिस पर सवार होकर बदमाश मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे।

 

Tags: #noida #crime #police