द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: बिलासपुर कस्बे के सिरजेखानी मोहल्ले में देर रात एक मकान की छत गिर गई। मकान में सो रहे परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से सभी को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया । शहर में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते मोहल्ले में एक मकान की छत गिर गई। पुलिस ने बताया कि देर रात लगभग 12:30 बजे मकान की छत गिर गई । मकान रविंद्र का था। वह अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ घर में ही थे। मकान की छत गिरने से परिवार के सदस्य घायल हो गए। जोरदार धमाका होने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ देर में पुलिस भी घटनास्थल पर आ गई। सभी लोगों ने परिवार के सदस्यों को मकान से बाहर निकाला।जिन लोगों को चोट लगी थी उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। मकान की छत गिरने से आसपास के लोगों में डर व्याप्त हो गया है। परिजनों ने बताया कि कई बार नगर पंचायत बिलासपुर के कार्यालय में जाकर आवास ठीक व प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया मगर टरका कर उनको वहां से भगा दिया जाता है। कोई जन सुनवाई नही हुई। कहीं ना कहीं नगर पंचायत की उदासीनता के चलते यह हादसा हुआ। अगर नगर पंचायत के अधिकारी समय से चेत जाते तो शायद यह हादसा नहीं होता।
Tags: #greaternoida #bilaspur