– ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बैठक के बाद लिया निर्णय 

– निर्णय से अगले वर्ष मार्च तक का मिला समय

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट खरीदारों को बडी राहत दी है। बिल्डरों पर करोडो रूपये बकाया होने के कारण रजिस्ट्री नहीं हो पा रही थी। ऐसी परियोजनाओं के लिए प्राधिकरण ने छह माह की छूट दी है। खरीदार अगले वर्ष मार्च तक रजिस्ट्री करा सकते हैं।

 

बिल्डरों पर 8500 करोड का बकाया

बिल्डरों के द्वारा तय समय पर काम पूरा नही किया जाता है। जांच के दौरान सामने आया था कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षे़त्र में 98 बिल्डर परियोजनाओं पर लगभग 8500 करोड बकाया है। इस कारण घर खरीदारों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। रजिस्ट्री नहीं होने से उन पर प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज लग रहा है। प्राधिकरण के नियम के तहत समय पर रजिस्ट्री न कराने पर 100 वर्गमीटर से कम क्षे़त्र पर 50 व 100 वर्गमीटर से अधिक क्षे़त्र पर प्रतिदिन 100 रूपये का चार्ज लग रहा था।

 

खरीदार कई बार कर चुके हैं प्रदर्शन 

बिल्डरों की लापरवाही के कारण घर खरीदारों पर अतिरिक्त चार्ज लग रहा था। कई खरीदारों पर लाखों की पेनाल्टी लग गई थी। इससे राहत देने के लिए लोगों ने प्राधिकरण अधिकारियों से गुहार लगाई थी। लोगों को राहत देने के लिए प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा था। जिस पर बाद में मोहर लग गई। प्राधिकरण के निर्णय से लोगों को राहत मिली है। लोगों ने प्राधिकरण के कदम को सराहा है।

 

Tags : #NoidaBuilder #Registry