– मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने का किया विरोध
– सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर ने कुछ माह पूर्व मेंटेनेंस चार्ज दो 2.40 कर दिया
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : पैरामाउंट फ्लोराविल्ले सेक्टर 137 में बिल्डर की मनमानीयो से परेशान हो कर सीनियर सिटीजन्स ने बिल्डर के मेंटेनेंस ऑफिस का घेराव किया। घेराव बिल्डर द्वारा अनिधिकृत रूप से मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने के विरोध में था। बिल्डर पर विभिन्न आरोप लगाए गए। कहा यदि बिल्डर मनमानी से बाज नहीं आया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
दो बार बढ़ाया मेटेनेंस चार्ज
सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर ने कुछ माह पूर्व मेंटेनेंस चार्ज दो 2.40 कर दिया। बिल्डर ने कहा था कि सोसायटी में सुविधाओं को बढ़ाएगा और अपने यहाँ काम करने वालों की सैलरी बढ़ाएगा, लेकिन उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया। आरोप लगाया कि लोगों से एकत्र पैसे को दूसरे प्रोजेक्ट में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। बिल्डर ने एक बार फिर से मेंटेनेंस बढ़ा के 2.64 कर दिया। निवासियों का कहना है की मेंटेनेंस बढ़ने के लिए बिल्डर को उनके अधिवक्ता द्वारा नोटिस भेजा गया है। अगर बिल्डर नहीं माना तो वह बिल्डर पर मुक़दमा दर्ज कराएँगे। लोगों का कहना है कि अभी हाल ही में बिल्डर की मनमानी के चलते सोसाइटी के बिजली कनेक्शन को एकल से मल्टीपल में परिवर्तित किया गया है। क्यूंकि बिल्डर बिजली के मीटर से कोई भी रकम काट लेता था। इस बात से परेशान होकर रेसिडेंट्स ने जिलाधिकारी और विधायक तेजपाल सिंह नागर को पत्र लिखा है। जिसके बाद कार्रवाई हुई। लोगों का कहना है कि अपनी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन बनाना चाहते है। ताकी बिल्डर के रोज-रोज की पारशानियों से निजात मिल सके। प्रदर्शन में आरसी सलवान, आरके भटिआ, राजेश यादव, एनएन शर्मा, सुभाष खट्टर, हय्यात मेहता, एनके यादव, राजेंदर सिंह, जेसी कपूर, सुरेंदर चौहान आदि लोग मौजूद थे।
Tags : #Builder #Paramount