द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: एक्सप्रेसवे के रास्ते बिहार भेजी जा रही लगभग 50 लख रुपए कीमत की अवैध शराब को एक्सप्रेसवे कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। शराब तस्करों के द्वारा ट्रक में लकड़ी के टुकड़ों के बीच छुपा कर शराब रखी गई थी। पुलिस ने ट्रक से 550 पेटी से अधिक शराब बरामद की है। बरामद शराब चंडीगढ़ मार्का है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। कुछ अन्य लोगों की भी पहचान हुई है। जल्द उन लोगों की गिरफ्तारी होगी।
*आबकारी विभाग को नहीं लगी सूचना*
शराब तस्करों के द्वारा एक्सप्रेसवे के रास्ते लगातार अवैध शराब की बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है। पूर्व में भी कई बार अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है। सूत्रों से मिली सूचना के बाद एक्सप्रेसवे कोतवाली पुलिस ने शराब बरामद कर ली। आबकारी विभाग को इतने बड़े स्तर पर हो रही शराब तस्करी की भनक तक नहीं लग सकी। अधिकारियों ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही मुख्य तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लकड़ी के टुकड़ों में छुपा कर रखी थी शराब
शराब तस्करों ने बहुत ही शातिर तरीके से लकड़ी के टुकड़ों के बीच शराब की पेटी छुपा कर रखी थी। पुलिस ने जब जांच के लिए ट्रक रोका तो उन्हें शराब नहीं मिली। लकड़ी के काफी टुकड़ों को हटाने के बाद उन्हें शराब की पेटी दिखाई दी। पुलिस ने पूरा माल जप्त कर लिया है।