-शहर को सुरक्षित बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बनाई थी योजना
-छह माह में आठवीं बार बदली गई टेंडर खुलने की तिथि
-प्राधिकरण की लचर कार्यप्रणाली से लोगों ने नाराजगी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः 2600 सीसीटीवी लगा शहर को सुरक्षित बनाने का राग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा छह माह पूर्व मार्च में छोड़ा गया था। इससे शहर के लोगों में खुशी थी। जहां एक तरफ विभिन्न काम में प्राधिकरण के द्वारा करोड़ों रूपये व्यय किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरपफ सीसीटीवी लगा शहर को सुरक्षित बनाने में घोर लापरवाही बरती जा रही है। प्राधिकरण की इस लचर कार्यप्रणाली से शहर के लोगों में अधिकारियों के प्रति भारी नाराजगी है।
प्राधिकरण ने 11 मार्च को जारी किया था टेंडर
घटनाओं पर अंकुश लगा शहर को सुरक्षित बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 2600 सीसीटीवी लगाने की योजना बनाई थी। सीसीटीवी कहां-कहां पर लगाए जाने हैं इसके लिए स्थान का चयन भी कर लिया गया था। निविदा निकलने के बाद लोगों में खुशी थी कि सीसीटीवी लगने के बाद सुरक्षा पुख्ता होगी। आलम यह है कि प्राधिकरण के अधिकारी हर माह निविदा की तिथि आगे बढ़ा रहे हैं। आठवीं बार निविदा की तिथि आगे बढ़ाकर अब 12 सितंबर कर दी गई है। देखना है इस बार निविदा खुलती है या प्राधिकरण के द्वारा नई तिथि की घोषणा की जाएगी।
प्राधिकरण की लचर कार्यप्रणाली से लोग नाराज
जिस प्रकार से एक-एक कर आठ बार सीसीटीवी लगाने के टेंडर की तिथि आगे बढ़ाइ जा रही है उससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि प्राधिकरण अधिकारी शहर की सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं है। मनीष कुमार व प्रमोद का कहना है कि शहर की सुरक्षा सबसे जरूरी है। यदि सीसीटीवी लग जाएंगे तो घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही घटना के खुलासे में पुलिस को सबसे बड़ी मदद मिलेगी।
Tags # CCTV #NOIDA