– शिकायत के दो दिन बाद तक पानी लीकेज की समस्या नहीं हुई दूर

– हजारों लीटर पीने का पानी हुआ बर्बाद

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः जहां एक तरफ सरकार जल संचय को लेकर जागरूकता अभियान चल रही है, लोगों को एक-एक बूंद जल का महत्व बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरपफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। जिसका परिणाम है कि शिकायत के दो दिन बाद तक अधिकारियों ने लीक होने के कारण बर्बाद हो रहे पानी को बचाने का प्रयास नहीं किया। अधिकारियों की उदासीनता के कारण ओमिक्रान एक सेक्टर में हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया।

 

दो दिन नहीं हुई सुनवाई

ओमीक्रान एक सेक्टर गेटर नंबर एक के पास से पीने पानी की पाइप लाइन गुजर रही है। पाइप लाइन में दो दिन से लीकेज हो गया था। लोगों ने मामले की शिकायत प्राधिकरण में संबंधित अधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। इस कारण में लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। अधिकारियों को पानी की कीमत समझनी होगी। 

 

लीकेेज के कारण आए दिन बर्बाद होता है पानी 

ग्रेटर नोएडा में पानी लीकेजे के कारण आए दिन हजारों लीटर पानी बर्बाद होता है। लोगों के द्वारा मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की जाती है, अधिकारी व कर्मचारी लापरवाह बने रहते हैं। पानी लीकेज का प्रमुख कारण घटिया गुणवत्ता के पाइप हैं।

 

Tags : #GNIDA #Water