द न्यूज़ गली, हापुड़ : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट स्थित बलवापुर मार्ग पर बेहोशी की हालत में मिले युवक-युवती प्रेमी युगल हैं। वह दोनों हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं, उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किए गए थे और आशंका है उन्हें मृत समझकर ही छोड़ा गया था। जब ग्रामीणों उन्हें देखा तो पुलिस को शव पड़े होने की ही सूचना दी थी। युवक की जेब में पर्ची पर लिखे एक मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान की है। दोनों घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है, फिलहाल गंभीर हालत में उनका मेरठ अस्पताल में उपचार चल रहा है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया शनिवार को लोगों ने ब्रजघाट के बलवापुर मार्ग पर युवक-युवती के शव पड़े होने की सूचना दी थी, उनको तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने उनके जीवित होने की बात कही। गंभीर हालत के चलते उनको मेरठ मेडिकल में भर्ती करा दिया दिया था। युवक की जेब से एक कागज मिला था, जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा था। उसपर संपर्क करने पर युवक-युवती की पहचान रोहतक के रहने वाले सनी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ रोहतक थाने में जुलाई में युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। दोनों युवक-युवती का मेरठ अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इन एंगल पर पुलिस कर रही जांच
घायल युवक-युवती के संदर्भ में पुलिस का मानना था कि यह एक्सीडेंट हो सकता है। पुलिस की थ्योरी को हालात और डॉक्टरों की रिपोर्ट ने झुठला दिया। उक्त प्रेमी युगल के पास कोई वाहन नहीं था। उनके पास मोबाइल या कोई अन्य सामान भी नहीं था। वहीं दोनों के केवल सिर पर गंभीर चोट थी, उसके अलावा शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था। वहीं उपचार कर रहे डॉक्टर का मानना है कि सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किए गए हैं। यह वाहन से गिरकर चोट लगने के घाव जैसे नहीं है। ऐसे में पुलिस आनर किलिंग और लूट के एंगल पर भी जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
गढ़ सर्किल के डीएसपी आशुतोष शिवम ने बताया उनके होश में आने पर ही पूरी घटना की सच्चाई पता चल सकेगी। इस संबंध में रोहतक थाने में मुकदमे की विवेचना कर रहे दरोगा और युवती के परिजन मेरठ अस्पताल पहुंच गए हैं।
Tags : #hapur #Couple