– नोएडा के सेक्टर 22 स्थित नोबल को आपरेटिव बैंक के कर्मचारी पुलिस की रडार पर
– ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख कोतवाली क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सरस्वती कुंज में रहने वाले ई रिक्शा चालक मनोज कुमार ने बैंक प्रबंधन की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मनोज ने बैंक से लोन लिया था जिसकी किस्त लेट हो गई थी। बैंक प्रबंधन ने जबरन मनोज का ई रिक्शा हड़प लिया, इससे वह मानसिक अवसाद में चला गया और उसने अपनी जान दे दी। मनोज की आत्महत्या के बाद से उसके परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
बैंक मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज
मामले में मनोज की पत्नी की तहरीर पर बैंक मैनेजर, बैंक कर्मचारी अनामिका, सचिन गौतम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी नोबल कोआपरेटिव बैंक के कर्मचारी है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खाते से रकम निकालने का भी आरोप
मनोज की पत्नी ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उसके पति के खाते में 25 हजार रूपये मौजूद थे जो कि आरोपितों द्वारा साजिश रचकर निकाल ली गई इसी वजह से किस्त टूटी और मनोज ने तनाव में आकर अपनी जान दे दी।
यह बोले एडीसीपी
मामले में एडिशनल डीसीपी ह्नदेश कठेरिया ने बताया कि मनोज की पत्नी की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।
Tags : #Suicide #Bank