– खेलते दौरान जान गंवाने वाले कारोबारी की पहचान स्वप्निल के रूप में हुई है 

– सप्ताह में चार दिन गाजियाबाद से नोएडा आकर बैडमिंटन खेलते थे स्वप्निल

 

नोएडा: नोएडा स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते दौरान कारोबारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह कोई पहला मामला नहीं है जब खेलते दौरान किसी व्यक्ति की मौत हुई है। इससे पूर्व में भी नोएडा में क्रिकेट खेलते दौरान खिलाड़ी की मौत हो चुकी है। बैडमिंटन खेलते दौरान जान गंवाने वाले कारोबारी की पहचान स्वप्निल के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मैनपुरी के रहने वाले थे। वर्तमान में वह गाजियाबाद में रह रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। 

 

गाजियाबाद से आते थे नोएडा 

कारोबारी स्वप्निल सप्ताह में चार दिन बैडमिंटन खेलने के लिए नोएडा आते थे। बीती रात भी वह बैडमिंटन खेलने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे और उनकी मौत हो गई। 

 

अस्पताल ले जाते दौरान हुई मौत 

जब कारोबारी को हार्ट अटैक आया तो वहां मौजूद लोग उनको तुरंत अस्पताल लेकर गए। बताया गया है कि अस्पताल ले जाते दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 

 

बैडमिंटन खेलने से पहले करें व्यायाम

डाक्टरों की मानें तो बैडमिंटन खेलने से पहले करीब 15 मिनट तक व्यायाम जरूर करें। दरअसल बैडमिंटन खेलते खेलते बाडी एकदम से गरम हो जाती है जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

 

Tags : #Badminton #HeartAttack