द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खास नजर होती है। फैडरेशन आफ आरडब्ल्यूएज ग्रेटर नोएडा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के खास कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधकारियों पर औपचारिता दिखाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि डीएम के कहने के बाद भी फैडरेशन के सदस्यों को कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं भेजा गया। कुछ ही सदस्यों को निमंत्रण मिलने से नाराज फैडरेशन के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में न जाने का निर्णय लेकर एकता दिखाई है।यूपी इंटर नेशनल ट्रेड शो में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा लगातार मेहनत कर रहे थे। विभिन्न संगठनों के साथ डीएम ने बैठक की थी। बैठक में फैडरेशन के सदस्य भी शामिल हुए थे। डीएम ने आदेश दिया था कि फैडरेशन में शामिल सभी आरडब्ल्यूए के सदस्यों को निमंत्रण भेजा जाए। फैडरेशन ने 70 से अधिक लोगों की सूची भी दी थी। कहा गया था कि दिए गए पते पर सभी के घर निमंत्रण जाएगा। 25 सितंबर पर सात-आठ सदस्यों को ही निमंत्रण मिला। फैडरेशन ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज की। सभी सदस्यों ने एकता दिखाते हुए कार्यक्रम में न जाने का निर्णय लिया। फैडरेशन के महासचिव दीपक भाटी का कहना है कि जिला प्रशासन ने बैठक कर सिर्फ औपचारिकता दिखाई। बैठक में जो लोग उपस्थित थे उन्हें भी निमंत्रण नहीं मिला। उन्होंने जिला प्रशासन के कार्यप्रणाली की आलोचना की।
