-किसान ने सरकारी पशु चिकित्सालय के डाक्टर पर लगाया आरोप
-बाद में किसान ने निजी डाक्टर से कराया गाय का उपचार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौ सेवा को लेकर समर्पित हैं वहीं दूसरी तरफ सरकारी विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। किसान ने बीमार गाय का उपचार कराने के नाम पर सरकारी डाक्टर पर पांच हजार रूपये मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है।
डाक्टर ने कहा गाय को अस्पताल लेकर आओ
जारचा क्षेत्र के गांव खुरशेदपुरा के रहने वाले किसान कपिल का कहना है कि उनकी गाय के पेट में बच्चा था। वह बीमार हो गई थी, उपचार कराने के लिए सरकारी पशु चिकित्सालय से डाक्टर को बुलाया था। उनका आरोप है कि डाक्टर ने कहा कि यहां पर उपचार करने का पांच हजार रूपया लेंगे, उपचार के लिए गाय को अस्पताल ले कर आओ। आरोप है कि डाक्टर ने एक-दो और डाक्टर भी बुलाए पर किसी ने उपचार नहीं किया। इस कारण गाय और बीमार हो गई। उसके पेट में बच्चा भी मर गया। बाद में निजी डाक्टर से उपचार करा बच्चा निकलवाया गया।
Tags: #greaternoida #up #cmyogi