– क्षेत्र में और विकास कराए जाने पर हुई चर्चा
– उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति का सदस्य बनाए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः दादरी विधायक तेजपाल नागर ने नगर पंचायत अध्यक्ष दादरी गीता पंडित व अन्य के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। मुख्यमंत्री से किसानों, क्षेत्र के विकास व ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। तेजपाल ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति का सदस्य बनाए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।
हर समस्या को हल करने का दिया आश्वासन
तेजपाल नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री के सामने किसानों की लंबित विभिन्न मांगों को रखा गया। मुख्यमंत्री ने सभी बातों को गंभीरत से सुना और समाधान कराने का आश्वासन दिया। विधायक ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रजिस्ट्री का मामला पिछले लंबे समय से चला रहा था, मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को इसे हल कराने का आदेश दिया था। उनके आदेश के बाद रजिस्ट्री होने लगी है। इस पर मुख्यमंत्री का आभार जताया गया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन सोसायटी में रजिस्ट्री का मुद्रदा अभी हल नहीं हुआ है उसे भी जल्द हल करा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में गीता पंडित, मनोज सिसौदिया, विचित्र तोमर, दीपक यादव, योगेश व अन्य लोग थे।
Tags : #CM #UP #MLA #DADRI