– सेक्टर में लगातार कुत्तों के काटने की भी हो रही घटनाएं
– कुत्तों व सांप के डर के कारण रास्ता बदलने का मजबूर होते हैं लोग
– पार्क में खेलने की बजाए बच्चे घरों में हो रहे कैद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: म्यू दो सेक्टर के रहने वाले सतेंद्र ने बताया कि प्राधिकरण के द्वारा सेक्टर में साफ सफाई का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस कारण सेक्टर में जहरील जीव पनप रहे हैं। सेक्टर के एक घर के सामने लगभग तीन फिट लंबा साप भी निकल आया। इस कारण लोगों में और अधिक डर व्याप्त हो गया है।
कुत्तों का आतंक, स्कूल जा रहे बच्चे पर किया हमला
म्यू दो सेक्टर में आवारा कुत्ते आए दिन किसी न किसी को अपना निशाना बना रहे है। एक माह के दौरान चार लोगों पर कुत्ते हमला कर चुके हैं। स्कूल जा रहे एक बच्चे पर भी हमला कर उसे काट लिया। कुत्तों के कारण बच्चों में सबसे अधिक डर व्याप्त हो गया है। सेक्टर के लोगों के द्वारा ग्रेटर नोएडा से लगातार मांग की जा रही है कि कुत्तों को पकड़कर सेक्टर से बाहर किया जाए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
बच्चों में व्याप्त हो गया है डर
सेक्टर निवासी जितेंद्र भाटी ने बताया कि एक बच्चा स्कूल जा रहा था। इस दौरान कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्ते के काटने से बच्चे के पैर में काफी जख्त हुआ है। घायल बच्चे के साथ ही कुत्तों के कारण सेक्टर के दूसरे बच्चों में भी डर व्याप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर में पचास से अधिक आवार कुत्ते हैं। अक्सर वह किसी न किसी पर हमला कर देते हैं, मोटर साइकिल से जाने वाले पर भी हमला करते हैं। डर का आलम यह है कि जिस रास्ते पर कुत्ते दिख जाते हैं वहां से जाने में लोग बचते हैं।
Tags : #GNIDA #MU2 #SNAKE #DOG