– एमिटी व अखिलेश दास सहित कई अन्य नामी संस्थानों ने किया आवेदन
– विश्वविद्यालय के लिए जल्द ही दस और भूखंडों की योजना लाएगा प्राधिकरण
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एजुकेशन हब के नाम से मशहूर ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जल्द ही तीन नए विश्वविद्यालय खुलने जा रहे है। विश्वविद्यालय के लिए भूखंड योजना में तीन विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सारी शर्ताें को पूरा कर आगे कदम बढ़ाया है जबकि दो के आवंटन निरस्त कर दिए गए है। जिस लोगों ने शर्त पूरी की है उनको अगले सप्ताह तक इंटरव्यू के बाद आवंटन मिल जाएगा। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन निर्माण कार्य शुरू कर सकते है।
दस भूखंड की और आएगी योजना
यमुना प्राधिकरण शिक्षा के क्षेत्र में एक बदम और आगे बढ़ाने वाला है। विश्वविद्यालय के लिए दस भूखंड की एक और योजना जल्द ही आएगी। इसमें भी पूरे देश से विश्वविद्यालय प्रबंधन आवंटन कर सकते है। वर्तमान में प्राधिकरण ने पांच भूखंड की योजना निकाली थी जिसमें से तीन का आवंटन होगा जबकि दो निरस्त कर दिए गए है। जिन विश्वविद्यालय का फार्म निरस्त हुआ है उनको करारा झटका लगा है।
इन्होंने किया था आवेदन
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विश्वविद्यालय खोलने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय, आचार्य कुंद-कुंद एजूकेशन सोसायटी, डॉ अखिलेश दास, महात्मा गांधी मिशन, दरबारी लाल फाउंडेशन की तरफ से आवेदन किया गया था। जिसमें से दो का आवंटन निरस्त हो गया है।
इनका निरस्त हुआ आवेदन
अखिलेश दास व दरबारी लाल फाउंडेशन का आवेदन निरस्त कर दिया गया है जबकि एमिटी, महात्मा गांधी मिशन, आचार्य कुंद कुंद एजूकेशन सोसायटी के आवेदन शर्तों पर खरा उतरने पर उनका आवेदन सही माना गया है।
Tags: #yamunaauthority #greaternoida