-गलगोटिया विश्वविद्यालय में जिला प्रशासन के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन
द न्यूज़ गली ,ग्रेटर नोएडा: युवाओं को नशे से दूर रख जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा गलगोटिया विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
जिला समाज कल्याण विभाग ने किया कार्यक्रम का आयोजन
गलगोटियास विश्वविद्यालय में जिला प्रशासन गौत्तमबुद्ध नगर द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने कहा कि बच्चों के अन्दर उत्कंठा होती है और उनका मन बुराई की ओर जल्द ही आकृष्ट हो जाता है। इसलिए वो नशा जैसी जानलेवा बीमारियों के जल्द ही शिकार हो जाते हैं। इसलिए माता-पिता अभिभावकों और शिक्षकों को उनकी हर प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखनी चाहिए । जिससे वह बच्चे नशे के दलदल में ना फसे और अपने जीवन को समृद्ध और खुशहाल बनाने पर अपना ध्यान दें। भारत सरकार में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास बंडु आठवले ने ऑन लाइन अपने भाषण में कहा कि देश के युवाओं को आगे बढ़कर इस मिशन को सफल बनाना चाहिए। क्योंकि युवा ही देश की रीड है। युवाओं की एक ऐसी टीम तैयार करनी है जो देश के नक़्शे को ही बदल डाले पूरा भारत देश एक दिन पूर्ण रूप से नशा मुक्त हो जाये।
Tags : #Galgotiya #GreaterNoida