-दस दिन बाद भी रन्हेरा गांव से नहीं निकला पानी
-अधिकारी व जनप्रतिनिधि को कोस रहे ग्रामीण
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः नोएडा इंटर नेशनल एयरपोर्ट के लिए आगे बढ़कर जमीन देने वाले जेवर विधानसभा के रन्हेरा गांव में पिछले दस दिन से पानी भरा है। लोगों की समस्या को देखते हुए अधिकारियों ने गांव का दौरा किया था। विधायक धीरेंद्र सिंह ने गांव का दौरा कर विभागीय अधिकारियों से वार्ता की थी। प्राधिकरण ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई थी। दस दिन से सभी के दावे धरे के धरे हुए हैं। घरों में भारे पानी से गांव के लोग परेशान हो गए हैं। लोगों के घरों में सांप व अन्य जहरीले जीव निकल रहे हैं। संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की मौत भी हो चुकी है। मीड़िया के माध्यम से लखनऊ तक हड़कंप मचने के बाद प्राधिकरण व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह से गांव में डेरा डाल दिया है। पानी निकलवाने का प्रयास जारी है।
नाला बंद होेने से आई दिक्कत
गांव का पानी पुराने नाले के माध्यम से निकलता था। यह नाला एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित जमीन में आ गया। इस कारण नाला बंद कर दिया गया। दूसरे नाले की सफाई पिछले लंबे समय से नहीं हुई है। इस कारण बारिश के बाद गांव के अधिकतर घर में दो फिट तक पानी भर गया था। घर में पानी भरने के कारण काफी ग्रामीण दूसरे स्थानों पर चले गए। ग्रामीणों के सामने पशुओं के लिए चारे व अन्य परेशानियां खड़ी हो गई।
अधिकारियों ने गांव में डाला डेरा
लखनऊ तक मचे हल्ले के बाद एडीएम अतुल कुमार, बच्चू सिंह, एसडीएम अभयर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पंप लगवाकर पानी निकलवाने का प्रयास जारी है। अधिकारियों ने पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था कराई है।
Tags: #greaternoida #yamunaauthority