– रांग साइट के विवाद में युवक को भी मारी थी गोली

– सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: राह चलते लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने व धर्म कांटे पर काम करने वाले एक युवक से हुए विवाद में गोली मारने वाले 2 बदमाशों को सूरजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस, घटना में इस्तेमाल किए जाने वाली मोटरसाइकिल, 4 लूटी गई सोने की चेन व 60 हजार रुपए नकद बरामद किए है। काफी दिनों से बदमाश सेक्टरों के आसपास सुनसान जगह पर राह चलते लोगो को अपना निशाना बनाते थे। वही दूसरी और इन्ही दोनों बदमाशों ने जुनपत गोलचक्कर के समीप धर्म कांटे पर काम करने वाले एक युवक को रॉन्ग साइड बाइक चलाने को लेकर हुए विवाद में गोली भी मारी थी।

 

भाजपा एमएलसी के रिश्तेदार से लूटी थी चेन 

थाना प्रभारी सूरजपुर विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने भाजपा एमएलसी श्रीचंद शर्मा के रिश्तेदार से बीटा एक सेक्टर में चेन लूट की घटना को भी अंजाम दिया था। बदमाश सेक्टरो में सुनसान जगहों पर राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे और उनसे तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे। आधा दर्जन से ज्यादा लूटपाट की घटना को इन्होंने अंजाम देने की बात कबूली है। वही इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

 

इनकी हुई गिरफ्तारी

पकड़े गए बदमाशों की पहचान दीपक व श्यामवीर के रूप में हुई है। दोनों दादरी के कटहेरा के रहने वाले है। बदमाशों के कब्जे से बरामद नकदी व अन्य सामान लूट का है। कोर्ट में पेश करने के बाद बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। 

 

Tags : #NoidaPolice #Arresting #Snachers