द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बिल्‍डरों से वसूली करने के मामले में जिला प्रशासन ने नया रिकार्ड बनाया है। मात्र एक माह में ही 46 करोड़ रुपये की वसूली की गई। पिछले कुछ वर्षों के दौरान एक माह में की गई वसूली के मामले में यह रिकार्ड है। बिल्‍डरों पर बकाया और पैसों की वसूली के लिए जिला प्रशासन के द्वारा योजना तैयार कर नोटिस जारी किए गए हैं। जिस पर अमल शुरू हो गया है।

 

आरसी के सापेक्ष की गर्ह वसूली

60 से अधिक बि‍ल्‍डरों पर 2600 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। वसूली के लिए उत्‍तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण ने आरसी जारी की थी। आरसी के सापेक्ष जिला प्रशासन के तीनों तहसील के कर्मचारियों के द्वारा वसूली की जा रही है। कर्मचारियों ने अगस्‍त माह में वसूली में तेजी दिखाई। जिसका परिणाम रहा कि 46 करोड़ रुपये वसूल लिए गए। जबकि जुलाई माह में लगभग 15 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी। एडीएम वित्‍त एवं राजस्‍व अतुल कुमार ने बताया कि रेरा के द्वारा जारी आरसी के सापेक्ष बिल्‍डरों से लगातार वसूली की जा रही है। कार्रवाई करते हुए बिल्‍डरों के कार्यालय को सीज किया जा रहा है। साथ ही उनके बैंक अकाउंट फ्रीज किया जा रहा है। बिल्‍डरों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।

 

Tags: #gautambudhnagar