– एयरपोर्ट निर्माण लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा
– उड़ान के लिए कई कंपनियों से चल रही है वार्ता
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः नोएडा के जेवर में बनने वाले एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट से उड़ान का इंतजार लगातार लंबा खिंचता जा रहा है। पूर्व में अधिकारियों के द्वारा 2024 में उड़ान शुरू होने का दावा किया जा रहा है। अब अप्रैल 2025 में उड़ान शुरू होने का दावा किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष काम को जल्द समाप्त कर दिया जाएगा। दिसंबर 2024 में रनवे का ट्रायल कर लिया जाएगा।
3.9 किलोमीटर लंबा है ट्रैक
एयरपोर्ट से हवाई जहाज के उड़ान भरने के लिए बनाया जाने वाला ट्रैक 3.9 किलोमीटर लंबा है। ट्रैक के साथ ही निर्माण का अन्य कार्य भी लगभग 70 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। काम को और तेजी से कराया जा रहा है। जिससे समय पर काम पूरा हो सके। रनवे का जितना काम पूरा हो चुका है उस पर मार्किंग व लाइट लगाने का काम चल रहा है। ट्रैक की चैड़ाई 60 मीटर रखी गई है।
पहले एक रनवे से शुरू होगी उड़ान
सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण यमुना इंटर नेशनल प्राइवेट लिमिटेड करा रहा है। अप्रैल 2025 में एक रनवे व टर्मिनल से उड़ान शुरू होगी। जिसकी छमता लगभग एक करोड़ यात्रियों की होगी। एयरपोर्ट पर यात्रियों को सभी प्रकार की अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं मिलेंगी। एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए एयर इंडिया के साथ ही अन्य कंपनियों से वार्ता चल रही है।
Tags : #Airport #Jewar #Noida