द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौंदर्यम सोसाइटी में 20 में फ्लोर पर लिफ्ट फसने से चार लोग 15 मिनट तक फंसे रहे।कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकल गया। सोसाइटी में लगातार लिफ्ट फंसने की घटनाओं से लोगों में डर व्याप्त हो गया है। लोगों का आरोप है कि मेंटेनेंस प्रबंधन के द्वारा लिफ्ट के रखरखाव को सही से नहीं किया जा रहा है।
सोसाइटी में रहने वाले चार लोग लिफ्ट से जा रहे थे। इस दौरान लिफ्ट 20 व 21 वे फ्लोर फ्लोर के बीच में अचानक रुक गई। लिफ्ट में एक महिला, एक बच्चा व दो पुरुष सवार थे। लिफ्ट रुकने से सभी लोग परेशान हो गए। उन्होंने लिफ्ट में लगा अलार्म बजाकर व फोन के माध्यम से सूचना मेंटेनेंस प्रबंधन को दी। मेंटेनेंस प्रबंधन के साथ ही सोसाइटी के कुछ लोग भी 20 में फ्लोर पर पहुंच गए ।20 मिनट तक कड़ी मशक्कत करने के बाद लिफ्ट को खोला जा सका। एक-एक कर सभी लोगों को बाहर निकल गया। लोगों का कहना है कि लिफ्ट में जाने के दौरान डर बना रहता है कि कहीं लिफ्ट फस न जाए। लोगों का आरोप है कि मेंटेनेंस प्रबंधन के द्वारा हर फ्लैट से हर माह पैसा लिया जाता है ,लेकिन मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया जाता । इस कारण अक्सर लिफ्ट फंसने की घटनाएं होती हैं।