-चिल्लाती रही मासूम, नहीं पहुंचा मेटेनेंस स्टाफ
-सोसायटी के लोगों में भारी नाराजगी
द न्यूज गली, नोएडा : सरकार ने लिफ्ट एक्ट भले ही बना दिया हो लेकिन लिफ्ट में होेने में फंसने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक साथ दो सोसायटी में लिफ्ट में फंसने की घटनाएं हुई। एक में सात साल की मासूम तो दूसरे में डिलीवरी ब्वाय फंस गया। दोनों को काफी देर तक मशक्कत करनी पडी। घटनाओं से दोनों सोसायटी के लोगों में भारी नाराजगी है।
चिल्लाती रही मासूम, नहीं पहुंचा कोई
नोएडा सेक्टर 79 में एलीट गोल्फ ग्रीन सोसायटी है। सोसायटी के 15 वें फ्लोर पर पुनीत पाठक रहते हैं। उनकी बेटी कक्षा दो में पढती है। प्रतिदिन वह कोचिंग जाती है। शाम को भी वह कोचिंग गई थी। कोचिंग से वापस लौटते समय वह लिफ्ट में अकेले ही अपने घर जा रही थी। जैसे ही लिफ्ट नौवें फ्लोर पर पहुंची, अचानक बंद हो गई। लडकी ने लिफ्ट में लगा इमरजेंसी बटन दबाया लेकिन मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा। इस कारण वह डर गई और शोर मचाने लगी। इमरजेंसी का शायरन सुनकर वहां पर लोगों की भीड जुट गई, लगभग बीस मिनट बाद मेटेनेंस स्टाफ वहां पर पहुंचा और लिफ्ट खोलकर लडकी को बाहर निकाला।
लिफ्ट में फंसा डिलीवरी ब्वाय
लिफ्ट में फंसने की दूसरी घटना ग्रेटर नोएडा की शिवालिक होम्स सोसायटी में हुई। सोसायटी में रहने वाले अरविंद कुशवाहा आनलाइन सामान मंगवाया था। सामान को रिप्लेस करना था। सामान लेने के लिए डिलीवरी ब्वाय आया था। वह लिफ्ट से सातवें फ्लोर पर जा रहा था। लिफ्ट बीच में ही बंद हो गई। लिफ्ट में लगी बटन दबाने के बाद भी मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा। कर्मचारी ने अरविंद कुशवाहा को फोन किया। अरविंद ने कर्मचारियों को बुलवाकर लिफ्ट खुलवाई।
सोसायटी के लोगों में नाराजगी
घटना के बाद से दोनों सोसायटी के लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि पूर्व में भी कई बार लिफ्ट पफंसने की घटना हो चुकी है, आश्वासन दिया जाता है कि जल्द ही व्यवस्था सही हो जाएगी लेकिन कुछ नहीं होता है। लोगों का कहना है कि लिफ्ट बंद होने से कभी भी कोई बडी घटना हो सकती है।
Tags : #Liftact #Society