द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिन किसानों की जमीन एनटीपीसी में गई थी उन्‍होंने अपनी व‍िभिन्‍न मांगों को वह पिछले कुछ दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। विधायक तेजपाल नागर को किसानों के धरने की जानकारी मिली थी। वह धरना स्‍थल पर पहुंचे और किसानों की मांगों के बारे में जानकारी जुटाई। साथ ही एनटीपीसी प्रबंधन से भी बात की। विधायक के हस्‍तक्षेप के बाद एनटीपीसी प्रबंधन ने किसानों की मांगों को मानने पर सहमति दे दी है। इससे किसानों में खुशी व्‍याप्‍त हो गई। विधायक के कहने पर किसानों ने धरना समाप्‍त कर दिया। साथ ही सभी ने विधायक का आभार भी जताया। इस अवसर पर तेजपाल नागर ने कहा कि हमारी प्राथमिकता हमेशा से ही कर्मचारियों के हितों और उनके अधिकारों की रक्षा करना रही है। वार्ता के माध्यम से हम सभी कर्मचारियों की मांगों और उनके चिंताओं को समझने का प्रयास किया है। एनटीपीसी प्रबंधन को किसानों की मांगों से अवगत कराया गया, उन्‍होंने किसानों की मांग को मानने पर सहमति जता दी है। उन्‍होंने कहा कि भविष्य में भी हम इसी तरह सभी मुद्दों का सकारात्मक और संवेदनशील समाधान करते रहेंगे। उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और संबंधित पक्षों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस मुद्दे के समाधान में सहयोग किया।

 

Tags: #greaternoida #mladadri