-देर रात आई आंधी बारिश के दौरान गिरा प्लास्टर
– लोगों ने बिल्डर पर लगाया घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप
द गली न्यूज़ , ग्रेटर नोएडा वेस्ट: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनी ऊंची ऊंची इमारत में घटिया निर्माण सामग्री लगाई जाने की पोल समय-समय पर खोल रहती है घटिया निर्माण सामग्री लगाने का ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 की गौर सिटी दो में स्थित रेडीकौन वेदांतम सोसाइटी का है। देर रात हुई बारिश में E 1 टावर की दीवार का प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टावर के फ्लैट नंबर 1904 प्रवीण दत्ता के फ्लैट में आकर गिरा। जिससे फ्लैट की बालकनी क्षतिग्रस्त हो गई । भारी भरकम प्लास्टर का हिस्सा नीचे खड़ी आशीष मिश्रा की कार के ऊपर भी गिरा। जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई ।
सोसाइटी में कई जगह गिर रहा है प्लास्टर
समिति के लोगों का कहना है की पूरी सोसाइटी में जगह-जगह फ्लैट में सीलन आ गई है घटिया निर्माण सामग्री लगी होने के कारण प्लास्टर गिर रहा है पूर्व में भी कई जगह प्लास्टर गिर चुका है इस कारण हमेशा डर बना रहता है। निवासियों ने बताया कि बेसमेंट में पानी भरा है ।
बड़ा हादसा टला
प्लास्टर का बड़ा हिस्सा बालकनी के ऊपर गिरा। जिससे बालकनी पर लगी टाइल्स भी टूट गई । लोगों ने बताया कि रात में काफी लोग सोसायटी के नीचे रात में टहलते हैं । आंधी व बारिश आने के कारण बुधवार को लोग नहीं टहल रहे थे । यदि लोग टहल रहे होते तो कई लोग घायल हो जाते।
Tags : #Grenowest #vedantamsociety