– दादरी के व्यापारियों ने प्रमुखता से रखी अपनी बात
– रेलवे रोड पर गहरे गहरे गड्ढे हो रखे है
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने व्यापारीयों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्र से आए व्यापार मंडल के पदाधिकारी व व्यापार मंडल से जुड़े दुकानदार भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी व्यापारियों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी शिकायते रखी और जल्द ही इन सब शिकायतों का निस्तारण करने के लिए कहा गया। दादरी नगर से आये व्यपारी मनोज गोयल ने दादरी में रोज लगने वाले जाम अतिक्रमण नगर की मुख्य सड़कों पर हो रहे गहरे गड्ढे व व्यपारियो की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी मनीष वर्मा के सामने अपनी बात रखी जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को इन सभी समस्याओं और शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
सबसे पुराना बाजार है दादरी
व्यापारी मनोज गोयल ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि दादरी का बाजार सबसे पुराना बाजार है यहां आस-पास के लोग खरीदारी करने आते हैं सभी लोग अपनी गाड़ियों के द्वारा यहां बाजार में खरीदारी करने आते हैं और अपनी गाड़ियों को सड़कों पर ही खड़ा कर देते हैं जिसके कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। काफी सालों से मांग है कि दादरी में एक पार्किंग की व्यवस्था की जाए लेकिन अभी तक उसका कोई निस्तारण नहीं हो पाया है। साथ ही नगर में नगर पालिका द्वारा साफ सफाई की जो व्यवस्था है वह थोड़ी सी चरमराई हुई है नगर के मुख्य रास्तों के बाहर कूड़े का अंबार लगा रहता है जिसके कारण वहां पर गंदी बदबू और उसे कूड़े से होने वाली संक्रमण बीमारी का भी फैलने का खतरा बना हुआ है। रेलवे रोड पर गहरे गहरे गड्ढे हो रखे हैं जिनकी काफी सालों से मरम्मत नहीं हुई है जिसके कारण आए दिन वहां पर सड़क हादसे होते रहते हैं।
अतिक्रमण की समस्या हर जगह
बैठक में आए व्यापार मंडल के पदाधिकारी और दुकानदारों ने अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी से बात की उन्हें बताया कि दनकौर बिलासपुर दादरी जेवर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण की स्थिति ज्यादा गंभीर है शिकायत के बावजूद भी इस पर कार्रवाई नहीं होती है ऐसे में आम जन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Tags : #DM #Businessman #Dadri