-बिना लाइसेंस हो रही थी शराब पार्टी

-फार्म हाउस मालिक अनिल अरोड़ा का नाम भी एफआइआर में होगा शामिल

 

द न्यूज गली, नोएडाः फार्म हाउस में बिना लाइसेंस शराब पार्टी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आबकारी विभाग व कोतवाली एक्सप्रेस वे पुलिस ने फार्म हाउस में अवैध रूप से शराब पार्टी कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से शराब व बीयर की चालीस केन बरामद की गई है। फार्म हाउस के मालिक अनिल अरोड़ा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा।

 

पार्टी में पड़ा भंग 

आबकारी विभाग को एक्सप्रेस वे कोतवाली क्षेत्र के अरोड़ा फार्म हाउस में पार्टी की सूचना मिली थी। आबकारी विभाग ने जांच की तो पता चला कि अरोड़ा फार्म हाउस में पार्टी के लिए आबकारी विभाग से कोई लाइसेंस नहीं लिया गया था। आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ फार्म हाउस पहुंचकर जांच की। पार्टी पूरे जश्न के साथ चल रही थी। साथ ही डांस व गाना भी हो रहा था। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम को देखकर पार्टी में भंग पड़ गया, लोगों का नशा काफूर हो गया। मौके से सात लोगों दीपक, मांग्ते, मुक्ता, ऑग्यक, पीटर, राजू व अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

 

अनिल अरोड़ा है फार्म का मालिक 

रात में की गई कार्रवाई में आबकारी विभाग व पुलिस को यह पता नहीं चल सका कि फार्म किसका है, इस कारण फार्म मालिक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि बाद में की गई जांच में पता चला है कि फार्म का मालिक अनिल अरोड़ा है। मुकदमें भी उसका नाम भी शामिल कराया जाएगा।

 

Tags: #noida #police #crime