-बिहार के कलाकारों ने प्रस्तुत किए विभिन्न उत्पाद

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: शारदा विश्वविद्यालय में मोन अमी फाउंडेशन के सहयोग से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बिहार से आए शिल्पकारों ने हिस्सा लिया। अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए शिल्पकारों ने प्रदर्शनी में हाथ से बनाई चीजें जैसे हाथी,गुड्डे, बैग, फलों की टोकरी, हैंडल टोकरी और पिकनिक टोकरी आदि को प्रदर्शित किया। शारदा विश्वविद्यालय के सोशल बिजनेस सेंटर की डायरेक्टर डॉ पारुल ने बताया कि महिला कारीगरों के काम को प्रदर्शित करने के लिए समर्पित एक प्रदर्शनी है । जो रचनात्मकता, शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत के एक जीवंत उत्सव के रूप में काम करेगी।

यह पारंपरिक शिल्प, समकालीन डिजाइन और नवीन तकनीकों से युक्त कलाकृतियों की एक विविध श्रृंखला को एक साथ लाएगा।  प्रत्येक टुकड़ा कौशल, समर्पण और सांस्कृतिक महत्व की कहानी बताएगा।  शारदा स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडी के डीन डॉ कपिल पांडला ने कहा कि शारदा सदैव महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करता हैं।  यह गर्व की बात है कि इस परियोजना के माध्यम से हमने अनेक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया हैं।

 

Tags : #Sharda #Education